छत्तीसगढ़

शीतकालीन सावधानियां एवं पेट्रोलिंग की दी गई जानकारी

रायपुर

बुधवार 31 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑफीसर्स रेस्ट हाउस, बी एम वाई में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संरक्षा संगोष्ठी में स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, एक्सीडेंट/ डिरेलमेंट का कारण एवं निवारण, हॉट एक्सल, ब्रेक बाइंडिंग, ट्रेन पार्किंग का कारण एवं निवारण, सिगनलिंग गियर के मरम्मत के दौरान सिग्नल एवं ऑपरेटिंग कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां, शीतकालीन सावधानियां एवं पेट्रोलिंग तथा निजी संरक्षा, अग्निशामक यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन तथा प्राथमिक उपचार पेटी का प्रदर्शन किया गया।

इस संरक्षा सेमिनार में डॉ. देवेंद्र नाथ बिसवाल/ वरिष्ठ मंडल संरक्षाअधिकारी/ रायपुर, श्री बी. एन. पटेल/ वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन/ रायपुर तथा श्री आर. के. सोनी /सहायक मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन/ भिलाई मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस संरक्षा संगोष्ठी को सफल बनाने के लिये श्री त्रिनाथ मोहंती , श्री हरीशचन्द्र कर/संरक्षा सलाहकार/विद्युत तथा श्री भूपेश साहू , संरक्षा सलाहकार/ यांत्रिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 82 लोगों ने भाग लिया।

Back to top button