मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़

संघ की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय, ये निर्णय जल्द ही नजर आएंगे चुनावी मैदान में

संघ के अनुषांगिक संगठनों को किया विभिन्न कामों का बंटवारा

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों को विभिन्न कामों का बंटवारा किया गया है। इस पर शीघ्र ही अमल कर दिया जाएगा। इंदौर में केशव विद्यापीठ में हुई इस बैठक में संगठनों से कहा गया है कि वे लोगों के बीच जाकर अपनी गतिविधियों को तेज करें, वहीं सत्ता और भाजपा के लोगों को भी अलग से निर्देश दिए जा रहे हैं।

ज्ञात हो, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल चुनाव होना है। सरकार के कामकाज और विधायकों को लेकर संघ के पास अपना फीडबैक है। संघ के फीडबैक के बाद बड़ी तादाद में मध्य प्रदेश में टिकट बदलना तय है। इन तमाम मुद्दों पर इंदौर में हुई संघ की बैठक में चर्चा हुई। इंदौर में हुई क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक में मध्य भारत, महाकौशल, मालवा और छत्तीसगढ़ प्रांत के संघ पदाधिकारी और अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में इन चारों प्रांतों के प्रचारकों, अनुषांगिक संगठनों के प्रचारकों को अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इसे नियमित बैठक बताया गया है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं, वहीं शाम को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के इंदौर में बैठक में शामिल होने और प्रचारकों से मिलने के बाद इसे राजनीतिक गतिविधियों से जोडक़र देखा जाने लगा है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जिससे समाज के लोगों में बीच में जाकर काम करने के लिए अनुषांगिक संगठनों को निर्देश दिए गए हैं। उनसे आदिवासी क्षेत्रों में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा है, जहां भाजपा का प्रभाव कम है। संगठन के नेताओं को भी क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय रहने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

एक लाख शाखाओं का लक्षय हासिल करने के लिए मोहल्ला स्तर पर होंगे कार्यक्रम

बैठक में बताया गया कि संघ से युवा शक्ति को जोड़ने के लिए शाखाओं का विस्तार आवश्यक है। एक लाख शाखाओं का लक्षय हासिल करने के लिए मोहल्ला स्तर पर कार्यक्रम करने होंगे। इस दौरान सरसह कार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, क्षेत्रसंघ कार्यवाह अशोक सोहनी ने चारों प्रातों में संघ द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों पर बात की। संघ के दो साल बाद 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। अभी देशभर में 60 हजार से ज्यादा शाखाएं संचालित हो रही हैं। इन्हें दो साल में एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पारिवारिक शाखाओं की शुरुआत करने पर भी बात हुई। मध्यक्षेत्र के चारों प्रांतों में शाखाओं का विस्तार किया जाएगा।

प्रभावी बनाएंगे कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम, बताएंगे संयुक्त परिवारों की महत्ता

इस मौके पर कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। इस प्रकल्प के माध्यम से संघ ने परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब मोहल्ला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें पारिवारिक एकता के महत्व को संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से बताया जाएगा। साथ ही संघ संयुक्त परिवारों के लिए जन-जागृति लाएगा। बैठक में बाल गोकुलम संस्कार केंद्रों की गतिविधियों पर भी बात की गई।

छह माह में तैयार होगा मालवा प्रांत का कार्यालय

बैठक में क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसमें बताया गया कि इंदौर में मालवा प्रांत का नया कार्यालय का काम चल रहा है। अगामी छह माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों कराने की योजना संघ बना रहा है। उद्घाटन तारीख अभी तय नहीं हुई है। इंदौर में अर्चना कार्यालय के बाद नया भवन पंथ वैद्य कालोनी में होगा।

Back to top button