छत्तीसगढ़रायपुर

करोड़ो रुपये की लेनदेन के मामले में महादेव के 15 आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा….

रायपुर. महादेव सट्टा एप के खिलाफ फिर कार्रवाई कर अब पुलिस आरोपियों के द्वारा रुपयों के लेनदेन के लिए उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की जांच कर रही है. बैंक खातों में महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के रुपयों के लेनदेन की बात कही जा रही है. इस मामले में तीन अलग-अलग थानों में दर्ज प्रकरणों के आधार पर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें-गुढ़ियारी थाना से 5, खमतराई थाना से 8 और तेलीबांधा थाना से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने महादेव सट्टा एप के खिलाफ फिर कार्रवाई की है. व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ो रुपयों का लेन-देन करने वाले 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों को अपने झांसे में लेकर शिकार अपना शिकार बनाते थे. साथ ही लोगों का व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त कर उनसे उनका बायोमेट्रिक मशीन में थम्ब इंप्रेशन लगवा लेते थे.

आरोपी व्यक्तियों की बिना जानकारी के उनके व्यक्तिगत दस्तावेज और नाम का उपयोग कर बैंको में खाता खुलवाते थे. जिसके बाद आरोपी बैंक खातों में अवैध तरीके से करोड़ों रुपयों का लेनदेन करते थे. इन ट्रांजेक्शंस से आरोपियों को कमीशन मिलता था.

Back to top button