मध्य प्रदेश

स्कूल में हिजाब का मामला, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गुना कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगी जानकारी, बच्चियों का डांस करते VIDEO वायरल…

गुना। बीते दिनों ईद से एक दिन पहले प्रिंस ग्लोबल स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने हिजाब पहनकर डांस परफॉर्मेंस दी थी। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई थी । उनका कहना था है कि शिक्षा के मंदिर में विशेष धर्म का प्रचार किया जा रहा है। स्कूल के संचालक हिन्दू धर्म से आते हैं, इसके बावजूद भी वहां ऐसा कार्यक्रम हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा मचाया था। 

मध्य प्रदेश के गुना के एक निजी स्कूल में हिजाब पहनी छात्राओं का डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठनों ने भी कुछ दिन पहले इस पर जमकर बवाल काटा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल को हटाने की मांग की थी। वहीं अब मामले के तूल पकड़ने के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल आयोग ने गुना कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल और प्रबंधन से जुडी जानकारी मांगी है। वहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए है। इसमें सवाल उठता है कि  ऐसा किए जाने के पीछे का क्या उद्देश्य था। बता दें कि मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को हटा दिया गया है।

Back to top button