मध्य प्रदेश

एमपी के उज्जैन में चायना डोर बेचने वालों पर कार्रवाई, अवैध कब्जे को जेसीबी से किया जमीदोज

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर से चायना डोर रखने वाले आरोपी पर कार्रवाई की गई। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध रुप से चायना डोर बेचने वाले आरोपी के गांधी नगर स्थित घर के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। भारी पुलिस बल के बीच जेसीबी मशीन से आरोपी के घर को तोड़ने की कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो, उज्जैन जिला प्रशासन ने एक महीने पहले से चायना डोर के विक्रय और भंडारण सहित उपयोग पर रोक लगा रखी है। शहर के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के गांधी में रहने वाले इकबाल खान से 31 दिसम्बर की रात को 346 चायना डोर की रील जब्त की थी। जिस पर पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ मिलकर उसके निर्माणाधीन मकान के अवैध हिस्से को गिरा दिया। सीएसपी सचिन पर्ते ने बताया कि आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चायना डोर मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। चाइना डोर रखने वाले हितेश भिमवानी के नीलगंगा क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी स्थित अवैध निर्माण को भी इसके एक दिन पूर्व प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया था। हितेश के साथ दो अन्य आरोपी पकड़ाए थे, जिनके पास से 42 रील चायना डोर नानाखेड़ा क्षेत्र के भरतपुरी से जब्त की गई थी।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने चायना डोर को लेकर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। हर वर्ष मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी के लिए शहर में महीने भर पहले से ही पतंग-मांझे की बिक्री भी शुरू हो जाती है। ज्ञात हो, इसमें चोरी-छुपे बड़ी मात्रा में चायना डोर बेची जाती है। सस्ती और मजबूत होने के कारण लोग भी इसे ही खरीदना पसंद करते हैं। इस चाइना डोर के कारण पिछले वर्ष जीरो पाइंट ब्रिज पर एक छात्रा का गला कटने से मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

Back to top button