मध्य प्रदेश

3 हिस्सों में मिला था नाबालिग का शव, परिजनों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर किया प्रदर्शन, चक्काजाम…

नीमच. जिले में कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी 11वीं कक्षा के छात्र रोहित मालवीय के हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. आज बुधवार को परिजनों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने भीम आर्मी के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर चक्काजाम किया. वहीं पुलिस की ढीली जांच से तंग आकर परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. मृतक छात्र के परिजन आज इस आंदोलन में शामिल हुए और उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

मृतक के परिजन ने कहा कि कोई पुलिस वाला उनका दर्द नहीं समझ रहा है. इस दौरान आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए गए. वहीं मां के लाल की तीन टुकड़ों में मिली लाश, अपराधियों को फांसी की सजा दो की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया. बता दें कि पिछले महीने 11 सितंबर को लापता हुए 11वीं के छात्र की 10 दिन बाद 21 सितंबर को सड़ी-गली अवस्था में लाश मिली थी. रोहित मालवीय की लाश को तीन टुकड़ों में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था. जब शव बरामद किया गया तब कुछ हिस्सों की हड्डियां बस बची हुई मिली थी.

11 सितंबर को रोहित मालवीय नामक छात्र घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. 10 दिन बाद 21 सितंबर को एक शव मिलने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के लिए मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया. रोहित के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने जूते, बेल्ट और कपड़ों से शिनाख्त की जिससे मालूम हुआ कि शव के टुकड़े उनके ही लड़के रोहित मालवीय का है.

इस मामले पर पुलिस का कहना था कि हर पहलुओं से जांच की जा रही है. हर उस शख्स से पूछताछ की जा रही है जिससे रोहित की जान पहचान थी या सिर्फ बातचीत थी. ऐसे किसी भी एंगल को पुलिस छोड़ना नहीं चाहती। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? कब रोहित मालवीय के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा, इस बात का जवाब कोई नहीं दे पा रहा है.

Back to top button