मध्य प्रदेश

उसने हद से ज्यादा प्यार किया… लेकिन वह बेवफा निकली

पत्नी की बेवफाई से दुखी निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने दी जान

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले जीएम ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। उसने पत्नी समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी नगर निवासी हितेश पिता लक्ष्मण पाल (34) निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते थे। जान देने के पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें हितेश ने लिखा- 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से उन पर नजर बनाए हुए था। मैं उनके वाट्सएप चैट पर भी नजर बनाए हुए था। उनकी चैटिंग से मुझे पता चला कि दोनों के शारीरिक रिश्ते भी थे। उसकी पत्नी और कृष्णा करीब डेढ़ साल से मिल रहे थे। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे।

कार के साथ ही मंहगे गिफ्ट दिया करती थी

हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी पत्नी कृष्णा को महंगे गिफ्ट दिया करती थी। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने कृष्णा को कंपास कार भी गिफ्ट की थी। वह उसे अपना भाई बताती थी। लेकिन, इनकी (मेरी पत्नी और कृष्णा राठौर) की चैटिंग से मुझे पता चला कि वह मेरे घर में मिलकर तांत्रिक क्रियाएं करते थे। मुझे धीमा जहर भी दे रहे थे। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होगा तो यह बात सामने आ जाएगी। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सजा मिले ओर मेरे मरने के बाद जो भी प्रॉपर्टी है वह मेरे बेटे और माता-पिता को दे दी जाए।

8 साल से इंदौर में रह रहे थे

लसूड़िया थाने के एसआई बाबूलाल कुमरावत ने बताया कि हितेश पाल ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें पारिवारिक विवाद का ही जिक्र है। मृतक जेएसएन कंपनी में मैनेजर था। मृतक की उम्र 34 वर्ष है, जो मनासा का स्थाई निवासी था। 8 साल से इंदौर में रह रहा था। साल 2008 में उसकी शादी हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button