मध्य प्रदेश

21 देशों के विदेशी कलाकारों ने गाए भजन, कृषि मंत्री कमल पटेल भी भजनों पर झूमे, जानिए मप्र में कहां और किए लिए लगा विदेशी कलाकारों का जमावड़ा

छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में सहजयोग प्रणेता निर्मला देवी के 100वां जन्मोत्सव

छिंदवाड़ा. शहर के पोला ग्राउंड में सहजयोग प्रणेता निर्मला देवी के 100वें जन्मोत्सव पर 21 देशों के 40 सहजयोगियों (विदेशी कलाकारों) ने ‘योगधारा’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के साथ नृत्य और भजन भी गाए गए। प्रस्तुति देने वाले कलाकार अमेरिका, इंग्लैण्ड, रशिया, न्यूजीलैंड, यूक्रेन, इटली, जर्मनी, चेकरिपब्लिक, ताइवान, फ्रांस, नीदरलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्वीजरलैंड आदि देशों से थे।

मंत्री पटेल भी भजनों पर झूमे

कार्यक्रम में शामिल जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भी भजनों पर जमकर नृत्य किया। इन 21 देशों के 40 सहजयोगी विदेशी कलाकारों ने जब देवी स्तुति, गणेश भजन से लेकर सहज भजनों की प्रस्तुति एवं नृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी झूम उठे। इन विदेशी कलाकारों में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने की मिली।

विश्व के 21 देशों का समूह है योगधारा

‘योगधारा विश्व के 21 देशों का समूह है, जिसमें 40 से अधिक सहजयोगी कलाकार हैं। सहजयोग के उद्देश्य को लेकर निकले ये कलाकार अभी तक भारत के 25 शहरों में 35 कार्यक्रम दे चुके है। छिंदवाड़ा में इनका 36वां कार्यक्रम था।

 

Back to top button