मध्य प्रदेश

स्पेशल डीजी पद के लिए डीपीसी आज, नकवी को मिल सकता है प्रमोशन

भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के अंतर्गत स्पेशल डीजी के पद के लिए शुक्रवार को डीपीसी आयोजित की जाएगी। मंत्रालय में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में सीएस, एसीएस और डीजीपी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक एसडब्ल्यू नकवी को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोशन मिल सकता है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार डीपीसी बैठक में एडीजी एसडब्ल्यू नकवी के नाम को स्पेशल डीजी पद के लिए अनुशंसा करके केंद्र सरकार को भेजा जा सकता है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पदोन्नत किया जाएगा। हालांकि स्पेशल डीजी के लिए 5 एडीजी के नाम पैनल में बताए जा रहे हैं, उन नामों के पैनल पर चर्चा कर रिकार्ड देखा जाएगा, जिसके बाद अनुशंसा की जाएगी। इसके लिए सिर्फ एक पद जुलाई में खाली होगा। इस डीपीसी में सीनियर आईपीएस अफसर वीके माहेश्वरी, अशोक अवस्थी, अनुराधा शंकर, विजय कटारिया, और बीबी शर्मा के नामों का पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल में सबसे सीनियर अफसर एसडब्ल्यू नकवी हैं। इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें ही प्रमोट किया जाएगा। इसके बाद जैसे – जैसे स्पेशल डीजी रिटायर होंगे, तो पैनल के बाकी अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इन पांच अफसरों के अलावा कुछ अन्य अफसरों के सीआर में कमी होने के चलते नामों की कांट छांट के बाद उन्हें प्रमोशन के लिए तैयार किए गए पैनल से अलग कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार एडीजी सुशोभन बैनर्जी को डीपीसी से बाहर कर दिया गया है। जबकि एसडब्ल्यू नकवी के बाद सीनियर एडीजी सुषमा सिंह है, ऐसे में उनके पास प्रमोशन के लिए समय है। जुलाई 2023 में स्पेशल डीजी पवन जैन और मुकेश जैन दोनों अफसर ही रिटायर हो जाने जा रहे हैं। इनके रिटायर होने के बाद दो स्पेशल डीजी के पद खाली होंगे। ऐसे में एक और अन्य अधिकारी को स्पेशल डीजी बनाया जा सकता है।

Back to top button