मध्य प्रदेश

पुरुष दोस्त के लिए आपस में भिड़ी स्कूल की छात्राएं, एक छात्रा अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में भी छात्रा ने घायल को चाकू मारना चाहा, जानिए क्या है पूरा मामला

सिंगरौली जिले के नवानगर सरकारी विद्यालय की है घटना

सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में दो स्कूली छात्राएं पुरुष दोस्त के लिए आपस में भिड़ गईं। स्कूल परिसर में इन छात्राओं के बीच लात-घूंसे चले। दोनों से एक दूसरे के बाल भी खींचे। मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां भी दूसरी छात्रा चाकू लेकर पहुंच गई और घायल पर हमला करने की कोशिश करना चाही।

सिंगरौली जिले के नवानगर सरकारी विद्यालय की है घटना

सिंगरौली जिले के नवानगर सरकारी विद्यालय में 18 मार्च, शनिवार को यह घटना हुई। यहां आठवीं और नौवीं की छात्राओं में खून खराबा हुआ था। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्रा के पुरुष दोस्त को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में घायल छात्रा जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बैढ़न में भर्ती है। इसके कुछ देर बाद छात्राओं की एक टोली अस्पताल आ गई। इस टोली में कुछ लड़के भी थे। मारपीट करने वाली छात्रा के पास चाकू भी था। ये देख अस्पताल में लोगों ने उन्हें बाहर भगा दिया।

यह है हाथापाई की प्रमुख वजह

बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं के बीच हुई इस हाथापाई की प्रमुख वजह एक लड़का है। यानी एक लड़की का बॉयफ्रेंड, जो उसी स्कूल में पढ़ता है। एक छात्रा का कहना है कि दूसरी छात्रा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती थी। जिसकी जानकारी पहले ही छात्रा को लग गई थी। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ।

 

Back to top button