मध्य प्रदेश

जनसुनवाई में किसान कैलाश परिहार ने की आत्महत्या करने की नौटंकी, एसडीएम कार्यालय के सामने पेड़ पर लगाई फांसी….

ग्वालियर। जिले के डबरा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक किसान ने एसडीएम कार्यालय के सामने आत्महत्या की नौटंकी की। समस्या का समाधान न होने पर वो आक्रोशित हो गया और पीपल के पेड़ पर फांसी लगाने का ड्रामा किया। किसान को देखकर आसपास के लोग और तहसील के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने उसे पेड़ से उतारा। इसके बाद प्रशासन ने किसान को पुलिस थाने भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार पिछोर के बाबूपुर क्षेत्र निवासी कैलाश परिहार की गांव में 15 बीघा के लगभग जमीन है। जिस पर वह खेती करता है। पिछले कई समय से जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। किसान का कहना है कि वह लगातार जनसुनवाई में भी आवेदन देता है, लेकिन उसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। दबंग लोग रास्ते पर कब्जा किए हुए हैं। जिसकी शिकायत वो कई बार जनसुनवाई में कर चुका है, लेकिन जब कोई समाधान नहीं हुआ तो उसे कार्यालय के सामने ही आत्महत्या की कोशिश की।

किसान ने गांव के ही राजा बघेल, अमर सिंह बघेल, हरि सिंह, बेताल पर  कब्जा करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में एसडीएम प्रखर सिंह का कहना है कि किसान को निजी भूमि में से रास्ता चाहिए। उसका मामला हाई कोर्ट में भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम किसी की निजी भूमि में से रास्ता नहीं दे सकते। किसान की इस हरकत के बाद उसे थाने भेजा गया है।

Back to top button