मध्य प्रदेश

स्कूल शिक्षा के ट्विटर हैंडल फॉलोअर्स का आंकड़ा 3 लाख पार, राज्य मंत्री श्री परमार ने दी विभाग को बधाई

भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या का आंकड़ा तीन लाख से अधिक होने पर समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं फॉलोअर्स के साथ ही सहयोगियों को बधाई दी है। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि सोशल मीडिया से जन-समुदाय जागरूक हो रहा है। हमें प्रसन्नता है कि विभागीय सोशल मीडिया अकाउंट यह कार्य बेहतर कर रहा है।

राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से कार्य हो रहा है। सर्व-सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। स्कूलों में स्मार्ट तरीकों से शिक्षा दी जा रही है। आधुनिक प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेज, पुस्तकालय की व्यवस्था की जा रही है, जिनसे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि ट्विटर हैंडल की फॉलोअर्स वृद्धि संबंधी उपलब्धि हमारे कार्यों के प्रति समाज का समर्थन है, जो हमें नये शैक्षिक प्रतिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने भी ट्विटर पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स होने पर विभागीय अधिकारियों और सहयोगियों को बधाई के साथ विभाग के ट्विटर फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया है। श्रीमती शमी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के लिए किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं की जानकारी से विद्यार्थियों को रू-ब-रू कराना और उन्हें जागरूक करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग हमेशा प्रयत्नशील रहेगा।

Back to top button