राजस्थान

दौसा कलेक्टर ने कहा- परिवाद-प्रकरण का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करवाएं

दौसा.

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुई कहा कि संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, कॉल सेंटर 181 एवं स्टार मार्क प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से करवाएं, जिन विभागीय अधिकारियों के 60 से 180 दिन के बीच लंबित प्रकरण हैं, उन्हें तत्काल रूप से निस्तारित करवाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं मेें व्यक्तिगत लाभ संबंधी प्रकरणों का संवेदनशीलता से तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं लंबे समय से लंबित प्रकरणों पर उपयुक्त कार्रवाई न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि जिले में कुल 5,672 प्रकरण लंबित हैं, जिसके चलते 180 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को संबंधित विभाग अगले दो दिनों में निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जलदाय, पंचायत राज, स्वायत्त शासन संस्थान, को-ऑपरेटिव, शिक्षा, राजस्व एवं मेडिकल विभाग जिनके ज्यादा संख्या में प्रकरण लंबित हैं, प्रकरणों का नियमित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट बीना महावर, उपखंड अधिकारी दौसा नेहा छीपा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया, संयुक्त निदेशक डीओआईटी राधेश्याम बैरवा, रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा, कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीणा सहित नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button