मध्य प्रदेश

मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी, 10 मई के बाद लेगा मूर्तरूप

भोपाल। राजस्व विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले को तोडक़र नया मऊगंज जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत मऊगंज तहसील को जिले का स्वरुप दिया जाएगा। 10 मई 2023 के बाद यह जिला मूर्त रुप ले लेगा।

इस जिले के गठन के बाद प्रदेश में कुल मिलाकर 53 जिले हो जाएंगे। प्रस्तावित मऊगंज जिले में रीवा जिले की तहसील मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी शामिल होंगी तथा जिला मुख्यालय भी मऊगंज रहेगा। जबकि विघटित रीवा जिले में तहसील हुजूर, हुजूर नगर, गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, त्यौंथर, जवा, सिरमौर एवं सेमरिया रह जाएंगी। राजस्व विभाग ने नए जिले मऊगंज के संबंध में आम लोगों से तीस दिन के भीतर दावे आपत्ति बुलवाए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मऊगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में इस तहसील को जिला बनाने की घोषणा की थी और कहा था कि आगामी 15 अगस्त को वे इसी नए जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

Back to top button