मध्य प्रदेश

सांसद प्रज्ञा सिंह की मांग, सुल्तानिया जनाना अस्पताल को बनाएं कैंसर अस्पताल

सीएम को लिखा पत्र, कहा- कैंसर पेशेंट के लिए राजधानी में बने सर्वसुविधा युक्त कैंसर अस्पताल

भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहर के सुल्तानिया जनाना अस्पताल को कैंसर अस्पताल बनाने की मांग की है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि कैंसर की बीमारी और उसके मरीज आए दिन बढ़ रहे हैं।

सांसद ने कहा कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में इलाज उपलब्ध होने के चलते कैंसर मरीजों की तादाद बढ़ रही है। इससे राजधानी के अस्पतालों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। मरीजों को सुविधा देने के उद्देश्य से सुल्तानिया अस्पताल को कैंसर हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया है। सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि कैंसर रोग सर्वव्यापी होता जा रहा है जिसके शिकार सभी आयु वर्ग के महिला पुरुष हो रहे हैं। इस बीमारी का इलाज महंगा होने की वजह से मध्यम गरीब वर्ग सरकारी सुविधाओं की ओर रुख करते हैं। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में कैंसर मरीजों के लिए कोई बड़ा शासकीय अस्पताल नहीं है। मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए सुल्तानिया जनाना अस्पताल कि खाली बिल्डिंग में आधुनिक कैंसर चिकित्सालय स्थापित करने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया है।

Back to top button