छत्तीसगढ़रायपुर

जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स हटाने के दिए निर्देश ….

धमतरी । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2021 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू होने की वजह से जिले के चारों जनपद पंचायतों के ऐसे ग्राम पंचायत जहां उप निर्वाचन होना है, के वार्डों में शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स हटाया जाना आवश्यक है।

इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) पी.एस.एल्मा ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए ऐसे ग्राम पंचायत एवं संबंधित वार्डों की सीमा क्षेत्र, जहां उप निर्वाचन होना है, के अंदर शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स को हटाने कार्रवाई सुनिश्चित करने और पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, नगरी, कुरूद और मगरलोड को दिए हैं।

Back to top button