छत्तीसगढ़बिलासपुर

5 साल की बच्ची का गलत इलाज, श्री शिशु भवन अस्पताल को नोटिस

बिलासपुर । श्री शिशु भवन अस्पताल के डॉक्टरों ने पांच साल की श्वेता खांडे के इलाज में लापरवाही बरती है, यह आरोप उसके परिजनों ने लगाया है। उनकी शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने श्री शिशु भवन अस्पताल प्रबंधक को नोटिस भेजा है। डॉक्टरों से उसके संदर्भ में दस्तावेजों की मांग की गई है।

सीएमएचओ डॉ. महाजन का कहना है कि जैसे ही दस्तावेज मिलेंगे, उसका अध्ययन करने के बाद टीम श्री शिशु भवन अस्पताल जाएगी। यहां के डॉक्टरों पर मासूम के हाथ के अल्सर के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप हैं। स्वास्थ्य विभाग को ये सूचना दी गई कि यहां से डिस्चार्ज होने के बाद बच्ची को रायपुर एम्स भेजा गया, जहां के डॉक्टरों ने उसके हाथ काटने की बात कही और तभी से परिजन मासूम के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। श्री शिशु भवन अस्पताल प्रबंधन से श्वेता खांडे के संदर्भ में सारे दस्तावेज मंगवाए गए हैं।

Back to top button