मध्य प्रदेश

खंडवा रेलवे स्टेशन पर आग लगी, प्लेटफॉर्म नंबर 2 स्थित आरओ वाटर सिस्टम जला

फायर ब्रिगेड, कुलियों व स्टॉफ ने पाया आग पर काबू, आग के कारण दानापुर एक्सप्रेस आधे घंटे रुकी रही खंडवा में

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 6.40 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर स्थित एक रुपए में पानी बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई। यहां दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी कि, आग भभक उठी। आग लगने के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, तब तक आग स्टेशन पर मौजूद कुली, रेलवे पुलिस और अन्य स्टॉफ टंकियों से पानी लाकर छिड़कते रहे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

रेलवे पुलिस के अनुसार आग बुझाने के लिए अग्निशमन सिलेंडर भी काम आए। पानी का इंतजाम कर आग बुझा दी गई। आग आरओ वाटर सिस्टम में लगी थी। 35 मिनट तक दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया। वैसे कारणो की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जाता है कि यहां स्थित एक रुपए में पानी की बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम, जिसमें आग लगी, वह कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। संभवत: आरओ वाटर सिस्टम में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरओ वाटर सिस्टम में पहले धुआं उठा, फिर अचानक आग की लपटें शुरू हो गईं। ज्ञात हो कि हाल ही में रेलवे के जीएम भी यहां का दौरा कर चले गए हैं। बावजूद इसके खामियों को सुधारा नहीं गया। बहरहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Back to top button