छत्तीसगढ़बिलासपुर

धरमलाल कौशिक के स्वास्थ्य में सुधार, प्रधानमंत्री मोदी के जनसंवाद से भी जुड़े …

बिलासपुर। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम में भी उन्होंने जुड़कर अपनी बात रखी। राज्यपाल अनुसूइया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दूरभाष पर चर्चा कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स रायपुर में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच एम्स में इलाज के साथ- साथ मोबाइल से अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। कल 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े। मालूम हो कि प्रधानमंत्री इन दिनों देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं।

एम्स रायपुर में भर्ती होने के बाद राज्यपाल अनुसूइया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, रायपुर के सांसद सुनील सोनी, भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर सहित कई अन्य ने धरमलाल कौशिक के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। नेताप्रतिपक्ष कौशिक ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने एम्स के चिकित्सकों व स्वास्थ्य दल का आभार माना है। प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों ने भी शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना दी थी इसके लिए भी श्री कौशिक ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Back to top button