मध्य प्रदेश

कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बोले- हमें जिंदा कांग्रेस चाहिए ….

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मानस भवन में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र खुटिया, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम आला नेता इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रदेश भर से 800 डेलीगेट्स संगठन चुनाव के लिए पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने बैठक में कहा कि हमें जिंदा कांग्रेस चाहिए। अगर कोई फेसबुक, व्हाट्सएप पर चार लोगों के साथ फोटो भेज देंगे तो ये नहीं चलेगा। जमीन पर काम करना पड़ेगा। एआईसीसी से जो प्रोग्राम आता है वो सड़क का प्रोग्राम होता है, एक-दो कमरे का प्रोग्राम नहीं होता।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा मैं हर जिले में जाकर एक-एक व्यक्ति को पहचानूंगा। मैं खुद देखूंगा कि जिला कांग्रेस कमेटी, हमारे विधायक और पदाधिकारी क्या काम कर रहे हैं। कौन क्या काम कर रहा है, कितनी मेहनत कर रहा है। हमारी मप्र में सरकार नहीं गिरती, लेकिन कुछ जयचंदों के कारण सरकार चली गई। कोई बात नहीं, राजनैतिक पार्टियों के सामने चुनौतियां आती रहती हैं। इन चुनौतियों का सामना करते हुए हम मप्र में फिर से सरकार बनाएंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री अग्रवाल ने कहा आज सभी प्रतिनिधियों से मिलने आया हूं। हम बैठकर बातचीत करेंगे। राजनीति में डायलॉग्स होने जरूरी हैं। संवाद होता रहना चाहिए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से एक ही नाम होने पर 1 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक से ज्यादा नाम आने पर चुनाव कराया जाएगा। कांग्रेस के पीसीसी और एआईसीसी डेलीगेट्स की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी रामचंद्र खुटिया की मौजूदगी में सीएलपी लीडर डॉ. गोविन्द सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चयन का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का प्रस्ताव रखा। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में 487 पीसीसी डेलीगेट्स और 99 एआईसीसी डेलीगेट्स ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। मालूम हो कि अगले महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसे में मप्र कांग्रेस ने इसका फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा आज सरकार चीता इवेंट कर रही है। अच्छा होता जहां यह कार्यक्रम हो रहा है श्योपुर ज़िला, जो देश में सबसे ज़्यादा कुपोषित जिला है, वहां कुपोषण दूर करने के लिए सरकार कुछ करती। गुजरात के गिर से जो शेर मध्यप्रदेश आना थे, उस पर आज ये बात क्यों नहीं कर रहे हैं। शिवराज जी, मोदी जी का कुछ भी नामकरण करें, मुझे उस पर कुछ नहीं कहना, वो उनका मामला है। अरुणोदय चौबे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा आज दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही है। आप किसी का दिल, मन, आत्मा की आवाज नहीं बदल सकते हैं। आज संगठन चुनाव को लेकर हमारी यह बैठक हो रही है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास केवल पुलिस, पैसा और प्रशासन है। देश भर में सरकारों को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है।

Back to top button