मध्य प्रदेश

महू कांड पर सीएम का ऐलान : 10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी, अच्छा मकान और बच्चों को अच्छी शिक्षा

महू में आदिवासी युवती से कथित बलात्कार, हत्या और पुलिस फायरिंग में युवक की मौत की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

भोपाल। धार जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार, हत्या और पुलिस फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से सदन तक गरमाया हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने पुलिस फायरिंग में जिस आदिवासी युवक भेरूलाल पाटीदार की मौत हुई है, उसके परिजन को 10 लाख मुआवजा, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को पीएम आवास देने की घोषणा की है। वहीं, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा इंदौर पुलिस कमिश्नर का तबादला भी कर दिया है।

सीएम ने घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। सीएम के निर्देशानुसार मृतक के तीनों बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार के लिए नकद 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है, उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस छावनी बना डोंगरगांव

महू के पास डोंगरगांव में युवती की संदिग्ध हालातों में मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद धारा 144 लगा दी गई है। क्षेत्र में हालात नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसीके चलते ऐहतियात के तौर पर चार थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर गश्त कर रही हैं। आईजी राकेश गुप्ता के मुताबिक थाने में परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि युवती की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम के बाद धारा 302 का मामला दर्ज किया था। लेकिन, बुधवार देर रात गुस्साए परिजनों ने आरोपी को स्वयं सजा देने की बात कही। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने बवाल भी मचाया। युवती की उम्र 22 साल की थी और उसकी करंट लगने से ही मौत हुई थी।

कांग्रेस का दल पहुंचने को लेकर गृह मंत्री ने दी नसीहत

इधर, एक दिवसीय उज्जैन दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कहा कि महू में हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। युवती के पति कहते हैं करंट लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे संगठन के लोग हत्या की बात कह रहे हैं। घटना के बाद कांग्रेसियों के महू पहुंचे दल को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को जनहित के मुद्दों पर राजनीति करना चाहिए। यह संवेदनशील मुद्दा है। अगर इस पर भी कांग्रेस राजनीति करेगी तो जनता सब समझती है और देश में इसका परिणाम आप देख रहे हैं। दरअसल, पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचा है। जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा।

यह है पूरा मामला

धार जिले के धामनोद क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय एक युवती की बड़गोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक युवती के परिजनों ने यह आरोप लगाया गया कि उनके परिवार की लड़की के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस हत्या की रिपोर्ट नहीं लिख रही है। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सौंपा गया, तो उन्होंने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों को समाज के लोगों को सौंपने की मांग की। इस पर पुलिस ने कानून अपने हाथ में न लेने की बात कही। पुलिस का कहना था कि एफआईआर हो चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, आरोपी को सजा कोर्ट देगी। लेकिन, आदिवासी समाज के लोग नहीं माने और डोंगरगांव पुलिस चौकी को चारों तरफ से घेर लिया और लगातार प्रदर्शन करते रहे। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद भी जब पुलिस ने ग्रामीणों की मांग नहीं मानी तो उन्होंने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया।

फायरिंग में युवक की मौत

चारों तरफ से घिरने और पत्थरबाजी कर रही भीड़ पर काबू पाने के लिए बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव चौकी की पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले बरसाए, फिर भी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका और हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्जँ किया और 25 से ज्यादा हवाई फायर किए। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चार थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, वहीं एसडीएम तहसीलदार सहित कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस पूरी घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल के रूप में हुई है। युवक छोटी जाम का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

 

 

Back to top button