मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जीएसटी का शिकंजा: एकसाथ 8 जगह पड़े छापे, कई दिनों से थी विभाग की नजर ….

जबलपुर। दिवाली के पहले खरीदी-बिक्री और स्टाक में गड़बड़ी करने वाले मध्यप्रदेश के व्यापारियों पर जीएसटी विभाग ने अपना शिकंजा कस दिया है। जीएसटी टीम ने जबलपुर के व्यापारियों के लगभग 8 व्यापारिक ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान जीएसटी के एक्सपर्ट और आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान मौके से क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेज और बैंक व कंप्यूटर की जानकारी एकत्रित की गई। इसमें बड़ी मात्रा में जीएसटी की चोरी और बिल में गड़बड़ी उजागर हुई।

छापा कार्रवाई में कई कारोबारियों के गोपनीय गोदाम भी मिले हैं, जिनकी कारोबारियों द्वारा कहीं कोई सूचना नहीं दी गई थी। पूरी कार्रवाई ज्वॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी आभा जैन के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर की गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह चोरी कितने की है, जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी। मामले में अहम खुलासे जल्द हो सकते हैं। जबलपुर के छोटे और बड़े व्यापारियों पर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों की नजर थी। खासतौर पर उन पर जो जीएसटी चोरी करने के लिए स्टाक और क्रय, विक्रय के रिकार्ड में हेरफेर कर रहे थे। जैसे ही छापे की कार्रवाई की, शहरभर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने समय से पहले ही अपनी दुकान और गोदाम बंद कर दिए। जीएसटी टीम देर रात तक मौके से जप्त किए गए दस्तावेजों की छानबीन में जुटी रही।

जीएसटी टीमों द्वारा शहर में रांझी स्थित तान्या एजेंसी, कठौंदा, अधारताल, चूल्हा गोलाई स्थित एमके ट्रेडर्स, मानेगाँव स्थित जय साईं बाबा स्पार्कलर्स, लार्डगंज गढ़ाफाटक स्थित संस्कृति मार्केटिंग, पटाखा बाजार माढ़ोताल, अधारताल, गलगला स्थित मोहित ट्रेडिंग, जायसवाल मार्केटिंग मुकादमगंज, स्वास्तिक ट्रेडर्स मुकादमगंज, प्रिंस स्ट्रीट गलगला स्थित प्रदीप मार्केटिंग पर एक साथ कार्रवाई की गई।

जीएसटी की जांच टीम में सर्किल एक एवं चार के अमृता चौकसे, सुमन बघेल, पीसी साहू, पीएन सांध्या, पुरुषोत्तम प्रसाद पांडे, मनीष जैन, आस्था भलावी, दुर्गेश पटेल, ज्योत्सना ठाकुर, राजेश नायक, बिन्नी धुर्वे, नवीन सिंह धुर्वे, अन्नीलाल उईके, रैनी शुक्ला, डीएस अहिरवार, वंदना सिन्हा, सत्यापति रावत, वैष्णवी पटेल आदि शामिल हैं।

Back to top button