मध्य प्रदेश

राहुल गांधी की यात्रा की रिहर्सल के दौरान हादसा: कार की टक्कर से घायल सोयतकला थाने के एसआई ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ा

एसआई का शव उनके पैतृक गांव भिंड जिले के मेगांव भेजा गया, जहां आज अंतिम संस्कार होगा

इंदौर/आगर मालवा। आगामी 2 दिसंबर को आगर मालवा जिले में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार रोड पर यात्रा के लिए रिहर्सल कर रही है। इस रिहर्सल के दौरान बुधवार को एक बेकाबू कार की टक्कर से एक एसआई घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। एसआई का गुरुवार को उनके पैतृक गांव भिंड जिले के मेगांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बुधवार सुबह सोयतकला में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए पुलिस रिहर्सल कर रही थी। इसी दौरान सोयत थाने के सामने एक बेकाबू कार ने रिहर्सल में शामिल एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर को टक्कर मार दी थी, इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें पहले आगर के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंची, यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर सचिन रावत ने इंदौर के लिए रेफर कर दिया। उन्हें इंदौर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात डेढ़ बजे उनकी मौत हो गई।

एसआई के पैतृक गांव भिंड जिले के मेगांव में आज होगा अंतिम संस्कार

एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर भिंड जिले के मेगांव के पास गांव के निवासी हैं। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया, शव गांव पहुंचने पर आज गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ज्ञात हो एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर पूर्व में आर्मी में भर्ती हुए थे और 1991 बेच में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के बाद पुलिस में आए थे। वह तब से पुलिस में सेवाएं दे रहे थे।

Back to top button