Uncategorized

हाइवे की सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने लगी होड़ …

शिवपुरी (पवन भार्गव) । शासन-प्रशासन से यदि छूट मिल जाए तो लोग किस कदर टूट पड़ते हैं इसका नजारा हाइवे पर देखने को मिल रहा है। यहां करोड़ों की बेशकीमती जमीन में बेजा कब्जा करने वाले मार्केट बनाने की तैयारी में लगे हुए है। अधिकारियों को यह सब पता है और उनके संरक्षण में ही बेजा कब्जा का खेल खेला जा रहा है।

सतनबाड़ा कला में बेशकीमती करोड़ों की सरकारी जमीन आगरा मुंबई nh3 हाईवे किनारे मानो कब्जा करने की लगी हुई है प्रतिस्पर्धा प्रशासन की मिलीभगत से किए जा रहे हैं अवैध कब्जा बनाई जा रही है मार्केट सर्वे नंबर 15 00 एवं 1180 और 1182 एवं अन्य भूमि पर कब्जा का निर्माण हो चुका है लेकिन ए निर्माण रेवेन्यू के अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी आज तक नहीं की गई है कोई कार्रवाई सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ा जा रहा है।

नंदकिशोर धाकड़ पिता हरनारायण धाकड़ , उदल पुत्र पुरुषोत्तम गुर्जर ,नारायण पुत्र श्यामू कुशवाह नरेश धाकड़ पूर्ण चंद्र ,छोटा पुत्र जगन्नाथ राठौर , सुरेश शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा , एवं अग्रवाल जी अभी इन लोगों के अवैध निर्माण जारी है कुछ छत डल चुकी है कुछ का निर्माण जारी है इससे पहले भी बहुत से निर्माण कार्य करके मार्केट की दुकानों को किराए से लगा चुके हैं।

क्या कारण है ऐसा इतना अवैध निर्माण 1 , 2 नहीं कम से कम 50 मकान एवं मार्केट का निर्माण किया जा चुका है कुछ निर्माण अभी चल रहे हैं  लेकिन प्रशासन  के अधिकारी मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं या फिर कोई कब्जे धारियों से बड़ी डील कर ली गई है जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही क्योंकि इतने बड़े निर्माण हो रहे हैं मार्केट बनाई जा रही है प्रशासन को क्यों नहीं दिख रही कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही इसके पर्दे के पीछे है कौन जब संस्कार न्यूज़ के प्रधान संपादक पवन भार्गव एवं उनकी टीम ने जाकर देखा तो निर्माण कार्य करने की होड़ मची हुई है जब निर्माण कार्य करने वाले व्यक्तियों से पूछा गया तो उनका कहना है हम से पटवारी ने मना किया एवं नोटिस दिया इसके बाद हमने तहसीलदार से दो बार मुलाकात कर चुके हैं इसके बाद भी तहसीलदार महोदय ने आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की जो नोटिस दिए हैं उनको भी एक माह होने को जा रहा है लेकिन तहसीलदार साहब की ऐसी क्या मजबूरी है निर्माण कारों को रोका नहीं जा रहा या फिर कोई फिक्स गेम हुआ है ऊपर से लेकिन संस्कार न्यूज़ की मुहिम रहेगी जारी जब तक इसमें सम्मिलित अधिकारियों का काला चिट्ठा नहीं खुलता जब तक संस्कार न्यूज़ चुप नहीं बैठेगा। अगर प्रशासन ही भू माफियाओं को संरक्षण देगा तो भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा कौन यह देखने का विषय होगा प्रशासन कार्रवाई करता है या नहीं।

 

मैं कल नायब तहसीलदार को भेजकर दिखाता हूं एवं टीआई से बोलकर निर्माण कार्य को रुकवा कर जांच करवाता हूं जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

-अरविंद बाजपेई, एसडीएम, शिवपुरी

 

हमने पहले निर्माण कार्य 3 दिन पहले बंद करने को कहा लेकिन क्यों बंद नहीं हुए इसको हम जाकर  द्वारा दिख देखते हैं और अगर नहीं मान रहे तो निर्माण कार्य होने के बाद तोड़ दिए जाएंगे यह तो भूमाफिया है।

-नायब तहसीलदार आशीष जैसवाल शिवपुरी

Back to top button