मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने विपक्ष पर बोला हमला : बोले- पता नहीं कौन सा ‘का बा’ गाना बजाकर मुझे कंस और शकुनी मामा कहते हैं

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस और लोकगायिक नेहा सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेहा सिंह और कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि कोई मुझे कंस मामा कहता हैं, कोई शकुनी मामा कहता है। गाना बाजवा रहे और वीडियो डाल रहे। पता नहीं कौन सा ‘का बा’ ‘का बा’। ये गाली देते-देते दिन रात परेशान हैं। इतना ही नहीं शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बेटा-बेटियों को नौकरी नहीं दी। हमने दी तो हम पर आरोप लगाए। कांग्रेस ने हमको गाली दी। उनके राज में बिजली भी नहीं थी, हम 24  घंटे बिजली दे रहे हैं। उन्होंने नांगलवाड़ी पहुंचकर शिखरधाम भीलट देव मंदिर में दर्शन किए, उसके बाद बड़वानी पहुंचकर रोड़ शो भी किया। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने नांगलवाड़ी में उज्जैन के महाकाल लोक की तरह भीलट देव लोक बनाए जाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वानी के नागलवाड़ी में विकास पर्व कार्यक्रम में विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए।

भीलट देव लोक बनाया जायेगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को नांगलवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने शिखरधाम भीलट देव मंदिर में दर्शन किया और कहा कि नांगलवाड़ी में उज्जैन के महाकाल लोक की तरह भीलट देव लोक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कांग्रेस पर जम कर बरसे। साथ ही नेहा सिंह राठौर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई कंस मामा कहता है, कोई शकुनी मामा कहता है। गाने बजवा रहे और वीडियो डाल रहे। पता नहीं कौन सा ‘का बा’ ‘का बा’ है। मेरी बहनों में कंस मामा लगता हूं क्या? ये गाली देते-देते दिन रात परेशान है। ये दुबला पतला डेढ़ हड्डी पसली वाला कहां से आ गया? हमें सरकार में नहीं आने देता, तो ये बड़े परेशान है। रोज गालियां देते हैं।

कांग्रेस राज में नहीं थी, हम दे रहे 24 घंटे बिजली

शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि कांग्रेस ने बेटा-बेटियों को नौकरी नहीं दी। हमने दी तो तरह-तरह के आरोप लगाए। कांग्रेस ने हमको गाली दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बिजली भी नहीं थी। हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। कांग्रेस के राज में सड़कें नहीं थी। पांच से छह घंटे बड़वानी से इंदौर जाने में लगते थे। अब दो से तीन घंटे में इंदौर जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि आज से विकास पर्व शुरू किया है। किसानों को 1173 करोड़ की नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई से जहां खरगोन-बड़वानी के लोग लाभान्वित होंगे। वहीं पाटी परियोजना से भी जिले के लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। शिवराज ने कहा कि मप्र में राजा, नवाब, अंग्रेज, कांग्रेस सबने साढ़े सात लाख हैक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था की थी। इसे हमने 47 लाख हैक्टेयर की है, काम अभी भी जारी है।

बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान उमड़ा जन-सैलाब।

गरीब बच्चों के लिए लायब्रेरी, लेब और स्मार्ट क्लास युक्त हुई सीएम राइज स्कूलें

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सीएम राइज स्कूल की संकल्पना प्रारम्भ की गई है। इन स्कूलों में लायब्रेरी, उत्कृष्ठ लेब, आने जाने के लिए स्कूल बस और स्मार्ट क्लास युक्त स्कूलें बनाई गई है। स्मार्ट क्लास भी ऐसी की अगर जरूरत हुई तो दिल्ली और बॉम्बे जैसे शहरों के शिक्षकों से भी जुड़ सकते हैं। गरीब वर्ग के बच्चों को ऐसी शिक्षा देने के प्रयास कर रहे है।

20 जुलाई को 75 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और टॉप करने पर दी जाएगी स्कूटी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन देने के लिए शासन पीछे नहीं है। इस वर्ष जिन विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं उन्हें लेपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में नम्बर वन पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने रोजगार को लेकर कहा कि 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 50 हजार और पदों की भर्ती की जाएगी। साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को भी लाभान्वित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

आशा कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नांगलवाड़ी में सभा के बाद बड़वानी पहुंचकर रोड़ शो किया। यह रोड शो पांच से छह किलोमीटर तक चला। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने एक जगह रुककर चाय भी पी। इसके बाद सीएम आगे बढ़े तो आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। उनसे बातचीत में उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ाया जाएगा।

रोड शो के दौरान अचानक सपेरों की बस्ती जा पहुंचे सीएम शिवराज ने आत्मीयता से उनका हालचाल जाना।

बड़वानी में अचानक सपेरों की बस्ती में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के दौरान बड़वानी में सपेरों के बस्ती में जा पहुँचे और यहाँ के निवासियों से आत्मीयता के साथ उनका हाल चाल जाना। इस बस्ती में रहने वाले सपेरा समाज के लोगों ने उन्हें आवास पट्टे के संबंध में अपनी समस्याएं बतायीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौक़े पर उपस्थित संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर हरिदास से 15 दिवस के भीतर इनको पट्टा देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के अचानक इस तरह बस्ती में आकर मिलने से सपेरा समाज बेहद ख़ुश नज़र आया। कैलाश और भैरू दोनों सपेरों के घर इस तरह अचानक पहुंचने से दोनों ही परिवार आह्लादित थे।

1 हजार 328 करोड़ 75 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री चौहान ने निमाड़ की दो अमूल्य परियोजनाएं लोकार्पित की है। इन परियोजनाओं से खरगोन और बड़वानी जिले के 147 ग्रामों के 52940 हेक्टेयर क्षेत्र में 49423 किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। नागलवाड़ी और पाटी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाएं 1 हजार 328 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुई है।

Back to top button