लखनऊ/उत्तरप्रदेश

CM ने MMMUT में नए प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण, कहा- तकनीकी संस्थानों में बदलाव जरूरी….

गोरखपुर. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर CM ने कहा कि विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की जिम्मेदारी बनती है कि तकनीकी सहयोग के लिए साइबर थानों के साथ एमओयू करें. गोरखपुर जोन की पुलिस ने मदन मालवीय विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी कौशल सीखने के लिए स्कूलों को पुराने विषयों को पढ़ाना बंद करना होगा और नए, आधुनिक विषयों को पढ़ाना शुरू करना होगा. उनका मानना ​​है कि तकनीक हमारे देश को बेहतर बनाने और लोगों की मदद करने में बहुत महत्वपूर्ण है. 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधों से निपटने के लिए केवल दो विशेष पुलिस स्टेशन थे. लेकिन अब, राज्य के हर जिले का अपना साइबर पुलिस स्टेशन और एक जगह है जहां लोग साइबर समस्याओं में सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

Back to top button