मध्य प्रदेश

राजधानी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट, कदम-कदम पर तैनात रहेंगे जवान, सघन इलाकों में ड्रोन से निगरानी…

इंदौर. मध्य प्रदेश में राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमकर तैयारियां की जा रही है. राजधानी के सभी मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ इस एतिहासिक दिन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी सजग है. अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ बैठक की है जिसमें उन्हें दिशा निर्देश दिए गए. कल सोमवार के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. पुराने शहर मे करीब 1 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ अयोध्या में तैयारियां की जा रही है, बल्कि मध्य प्रदेश में भी उत्सव का माहौल है. राजधानी के कोने-कोने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कल संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं सभी सघन इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.

भोपाल के बड़े तालाब की शीतल दास की बगिया पर नोका पर भगवा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवा हाथों में जय जय सियाराम लिखे भगवा झंडा लहराते लोग नजर आए. नौका में निकाली गई इस भगवा रैली की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

Back to top button