छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में भरी हुंकार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ा रहा है. आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण के भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल दुनिया देख रही है. कुछ दिन पहले जी20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे, ये सभी भारत के विकास, गरीण कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं.

छत्तीसगढ़ का सामर्थ्य उर्जा उत्पादन में बढ़ाने के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में और सुधार के लिए आज अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. आज यहां सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड भी बांटे गए हैं. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के कोडातराई में आयोजित कार्यक्रम में कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कह रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज विकास में देश के हर राज्य को, हर इलाके को बराबर प्राथमिकता मिल रही है. जैसा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है. छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का यह इलाका भी इसका गवाह है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह है, देश को विकास के लिए जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत के साथ काम करेंगे. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है. उस विजन का, उन नीतियों का परिणाम आज हमें यहां दिख रहा है. आज छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है. नई-नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है. इस रेल नेटवर्क से बिलासपुर-मुंबई रेललाइन के झारसगुड़ा -बिलासपुर सेक्शन की व्यस्तता कम होगी. इसी तरह जो अन्य रेल लाइन शुरू हो रही है, रेल कॉरिडोर बन रहे हैं, वो छत्तीसगढ़ के औद्योगिकी विकास को नई ऊंचाई देंगे. जब इन रुट्स पर काम पूरा होगा, तब इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा होगी ही, इसके साथ रोजगार और आमदनी के नए-नए अवसर पैदा होंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से देश के पावरहाउस के तौर पर छत्तीसगढ़ की ताकत भी कई गुना बढ़ती जा रही है. कोल फिल्ड से पावर प्लांट तक कोयला पहुंचाने की लागत कम होगी, और समय भी कम लगेगा. कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा बिजली बनाने के लिए पिटहेड थर्मल पावर प्लांट भी बना रही है. आने वाले समय में ऐसे प्रोजेक्ट की संख्या और बढ़ेगी, और इसका लाभ छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को ज्यादा मिलेगा. अमृतकाल के 25 वर्षों में हमें अपने देश को विकसित बनाना है, यह काम तभी पूरी होगा, जब विकास में हरेक देशवासी की बराबर भागीदारी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करना है, और पर्यावरण की भी सुरक्षा करना है. इसी दिशा में सूरजपुर जिले में बंद पड़ी खदान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. कोरबा क्षेत्र में भी ईको पार्क विकसित करने का काम किया जा रहा है. आज खदानों से निकले पानी से हजारों लोगों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है. इन सभी प्रयासों का सीधा लाभ इस क्षेत्र के जनजातीय समाज के लोगों को होगा. हमारा संकल्प है कि हम जंगल, जमीन की हिफाजत भी करेंगे, और वन संपदा से खुशहाली के नए रास्ते भी खोजेंगे.

कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि संवैधानिक संघीय ढांचे के भीतर और केंद्र के मार्गदर्शन में, राज्य ने अपनी जिम्मेदारियां निभाईं. अपने अनुभव में मैं यह कहने से नहीं कतराऊंगा कि हमें किसी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा है. हमने केंद्र से जो भी मांगा वह हमें अपने अधिकार के रूप में मिला.

Back to top button