छत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए अब्दुल आसिफ खान को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार…

रायपुर। अब्दुल आसिफ खान को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा और समाज में बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया. वर्तमान में अब्दुल आसिफ खान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खदान क्षेत्र मठपुरैना विकासखंड धरसीवा रायपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वन विभाग में कार्यरत रहे स्व. अब्दुल हकीम खान के ज्येष्ठ पुत्र है

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स द्वारा देश के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, प्राथमिक, सेकंडरी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों से नामांकन आमंत्रित किए गए थे. जिनमें से विभिन्न श्रेणियों अंतर्गत देश में केवल 169 शिक्षकों का चयन किया गया. प्राथमिक और सेकंडरी श्रेणी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से चयनित अब्दुल आसिफ खान को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए 7वें राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.

पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति के. रहमान खान और एएमपी अध्यक्ष अमीर एड्रेसी ने 5 सितंबर 2023 को बेंगलुरु (कर्नाटक) के अल अमीन आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया.

राष्ट्रीय पुरस्कार की इस बेहतरीन उपलब्धि पर अब्दुल आसिफ खान के परिवार जनों ने जिनमे अब्दुल मजीद खान,नाजिर खान, हिफजुल खान, डॉ. शाहिद खान,अब्दुल हनीफ खान व मित्रो,शिक्षक साथियों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Back to top button