मध्य प्रदेश

पूर्वांचल की फेमस लोकगायिका ’का-बा’ फेम नेहा राठौर के खिलाफ इंदौर और भोपाल में केस दर्ज

सीधी पेशाब कांड के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर मुश्किल में फंसी नेहा

भोपाल। इन दिनो देशभर में उबाल ला देने वाले सीधी पेशाब कांड की गूंज पूरे देश में है। कांग्रेस इस मामले में बीजेपी पर हमले पर हमले बोल रही है, वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से मामले का विरोध जाहिर कर रहे हैं। इस बीच इस घटना की एक पोस्ट को लेकर पूर्वांचल की फेमस लोकगायिका और ’का-बा’ फेम नेहा राठौर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर पोस्ट की, जिसकी शिकायत होने पर उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना और भोपाल में रानी कमलापति थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

नेहा राठौर के पोस्ट पर हंगामा

इंदाैर में शिकायतकर्ता निमिष पाठक द्वारा बताया गया कि नेहा राठौर नामक महिला द्वारा अपने ट्विटर पर एक कार्टूननुमा पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और शिकायतकर्ता ने यह भी आवेदन में दिया है कि जिस तरह से गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा यह ट्वीट किया गया है उसमें संघ की वेशभूषा का उल्लेख किया गया है. इस चित्र से संघ की छवि धूमिल होती दिखाई देती है. शिकायतकर्ताओं द्वारा मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इन आवेदनों के बाद इंदौर और भोपाल पुलिस ने नेहा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

वहीं, भोपाल में सूरज खरे ने अपने आवेदन में कहा है कि जानकारी के अनुसार पोस्ट किये गये वीडियो में एक सामाजिक संगठन की ड्रेस पहने व्यक्ति का मीम बनाकर उसे सीधी पेशाब कांड से जोडऩे जैसा काम किया गया है. नेहा सिंह राठौर नाम की आईडी से यह जो पोस्ट 6 जुलाई को सुबह के समय किया गया है, उसमें सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला का हैशटैग भी लगाया गया है. सीधी पेशाब कांड से संबंधित वीडियो में एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन की ड्रेस पहने हुए व्यक्ति द्वारा एक बैठे हुए व्यक्ति पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे लेकर शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया कि नेहा सिंह की यह पोस्ट दो समूहों के बीच वैमन्यस्तता फैलाने वाली है. पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button