छत्तीसगढ़मुंगेली

सटोरियों – जुआरियों पर खुड़िया चौकी प्रभारी की कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में खौफ

मुंगेली (अजीत यादव) । जिले में सट्टा, जुआ, दारू, गांजे की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह लोरमी के वनांचल क्षेत्र खुड़िया के सरगढ़ी, भूतकछार के जंगलों में समय-समय पर जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। चौकी प्रभारी खुड़िया द्वारा मुखबीर लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश में सूचना मिलने पर लोरमी के स्टाफ द्वारा कुशलतापूर्वक दबिश देकर घेराबंदी किया गया।

रेड करते हुए रमेश पिता मोतीलाल 44 वर्ष, संख कुमार पिता दुखीराम 42 वर्ष, सोनू धूरी पिता भागवत धूरी 25 वर्ष, ललितान जैन पिता अमर चंद जैन पंडरिया, ललित चंद्राकर पिता सीताराम 36 वर्ष, योगेश जायसवाल पिता कृपाराम जायसवाल 30 वर्ष डोमन पुरी को मौके पर 52 पत्ती सहित पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 86430 रुपए, एक बोरी, वाहन क्रमांक सीजी 28 जे 2938, सीजी 28  एच 2955, सीजी 09 जेजे 4218 जप्त किया गया। इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लोरमी एसडीओपी, खुड़िया/लोरमी थाना के स्टाफ एसआई आलोक सुबोध, चौकी प्रभारी मालाकार, वन मंडल के स्टाफ के वनपाल एएन अग्रवाल की भूमिका रही। इस प्रकार की लगातार कार्रवाई से जिले में जुआरियों व सटोरियों एवं अवैध कार्य करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Back to top button