बिलासपुर। किसान आन्दोलन के फलस्वरूप 26 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 28 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी। अर्थात यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी।