मध्य प्रदेश

99वीं जयंती पर पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपयी को एमपी के भाजपा नेताओं ने किया याद…

इंदौर। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने अटल के समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पीएम अटल की प्रतिमा पर सुशासन दिवस पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सोमवार को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि अटल राजनीति के अजातशत्रु थे, कुशल प्रशासक और नेता थे। पूर्व सीएम ने कहा कि  सारी दुनिया के विरोध के बावजूद भारत को परमाणु महाशक्ति उन्होंने बनाया। ग्रामीण सड़क जैसी योजनाओं से ग्रामीणों की जिंदगी बदल दी। हिंदी भाषा को दुनिया में ऊंचाई तक पहुंचाया।

शिवराज ने कहा अटल सहज और सरल हर व्यक्ति के दिल पर राज करते थे। 1984 में इंदिरा की हत्या के बाद बीजेपी केवल 2 सीटें जीत पाई थी। वहां से शिखर तक अटल के नेतृत्व में पार्टी शिखर तक गई। लोग कहते थे की चड्डी वाले सरकार बनायेंगे, लेकिन 1996 में अटल प्रधानमंत्री बने। अटल की रखी नींव पर बीजेपी आगे खड़ी हुई। शिवराज ने कहा मेरा उनसे बड़ा नाता रहा।  उनके विदिशा सीट खाली करने के बाद मैं यहां से सांसद बना। मुझे हमेशा कहते थे आओ विदिशापति शिवराज।

वीडी शर्मा ने कहा जिस सुशासन के सूत्र को आज पीएम मोदी जमीन पर उतार रहे हैं उस सूत्र को अटल ने सत्ता में रहते हुए पिरोया था। अटल ने कहा था सूरज निकलेगा कमल खिलेगा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर पर कमल देश में ही नहीं दुनिया में खिल रहा है, अटल ने कहा था अगर सरकार बहुमत में होती तो 370 को हटाता आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी अटल जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी के उस संकल्प को भी पूरा करने का काम कर रहे हैं। अटल ने जो काम हर घर नल से जल पहुंचाने का शुरू किया था उसी संकल्प को जल जीवन मिशन से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।

Back to top button