BJP ने भारत को बना दिया है माफिया गणराज्य, अतीक-अशरफ की हत्या पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का बयान

लखनऊ. प्रयागराज में शनिवार रात मेडिकल कॉलेज के सामने तीन हत्यारों ने जयश्रीराम का घोष कर पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया. विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर जमकर हमले कर रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने भाजपा पर सीधा प्रहार किया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है, मैं इसे यहां कहूंगी, विदेश में कहूंगी और हर जगह कहूंगी क्योंकि यह सच है. यूपी में पुलिसकर्मियों और मीडिया के कैमरों के सामने दो लोगों की हत्या, यह कानून के शासन की मौत है.’
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’