लखनऊ/उत्तरप्रदेश

दल बदलू आरपीएन सिंह सिर्फ पडरौना के नेता, दूर-दूर तक कहीं खड़े नहीं होते- मौर्य …

लखनऊ । दल बदलकर आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन लिया है उनकी पत्‍नी सोनिया सिंह पडरौना से स्‍वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। राजनीतिक गलियारों में आरपीएन के पार्टी परिवर्तन को पिछले दिनों पाला बदलकर भाजपा से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्या के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। आरपीएन स्‍वामी को 2009 का लोकसभा चुनाव हरा चुके हैं। मंगलवार को आरपीएन के दल बदल पर प्रतिक्रिया में स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने उन्‍हें सिर्फ पडरौना का नेता बताया।

मौर्या ने कहा-‘आरपीएन सिंह सिर्फ पडरौना के नेता है। वहां के अलावा उन्‍हें कोई जानता तक नहीं है। उनका कोई जनाधार नहीं है। अपनी विधानसभा के सिवा उनका कहीं जनाधार नहीं है। ऐसे लोग कहीं दूर-दूर तक पीछे खड़े नहीं हो सकते। यदि भाजपा कहीं गलत मुगालते में उनका प्रयोग करना चाहती है तो यह भी विफल होगा। भाजपा की करारी हार होगी।’

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कुशीनगर में पडरौना राजघराने से आने वाले आरपीएन सिंह आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के साथ ट्विटर पर यह भी ऐलान कर दिया है कि वह नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

आरपीएन सिंह ने ट्वीट किया, ”आज, जब पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जयहिंद।”  सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में आरपीएन सिंह ने लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद भी दिया है।

Back to top button