लखनऊ/उत्तरप्रदेश

भाजपा का विकास; सड़क पर ही बने गड्ढे में फिसलकर धड़ाम से गिर गईं BJP सांसद, गिरते ही उनका गुस्सा चढ़ा सातवें आसमान पर….

सुल्तानपुर शहर में सोमवार शाम घासीगंज वार्ड में सभा करने पहुंचीं सांसद मेनका गांधी पैदल चलते समय कीचड़ में फिसल कर गिर पड़ीं. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांसद मेनका गांधी संभल-संभलकर कदम रखते दिखाई दे रही हैं. इसी बीच उनका पैर फिसलता है और वो गिर जाती हैं. इस दौरान उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फिसलने से बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

भाजपा सांसद मेनका गांधी पैदल चलते समय कीचड़ में फिसल कर गिर पड़ीं. गिरते ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने व्यवस्था को लेकर भाजपाइयों समेत सभी को जमकर फटकार लगाई. मेनका गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि सुल्तानपुर में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. इससे कई मार्गों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या खड़ी हो गई. मेनका गांधी घासीगंज वार्ड-15 में भाजपा की नुक्कड़ सभा को संबोधित करने जा रही थी. उनके साथ भाजपा विधायक विनोद सिंह समेत दर्जनों गाड़ियों का काफिला था. रास्ता सकरा और कीचड़ से पटा था, लिहाजा सभी पैदल ही इसे पार करने लगे, तभी मेनका गांधी गिर गईं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Back to top button