मध्य प्रदेश

फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना सेवा निवृत्त इंजीनियर को मंहगा पड़ गया, 50 लाख का फटका लगा

ग्वालियर
फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना और फिर बातों में आकर पैसे का लेनदेन करना शहर के एक सेवा निवृत्त इंजीनियर को मंहगा पड़ गया। बिजली विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर विजय कुमार शर्मा को फेसबुक के माध्यम से अपनी बातों में फंसा कर युवती व उसके साथियों ने 50 लाख का फटका लगा दिया।

उसके साथ ठगी हुई है इस बात का पता उस समय चला जब लगातार लाखों रुपए भेजने के बाद भी नई डिमांड के साथ हर बार उनसे फिर से पैसे मांगे जा रहे थे। जैसे ही उन्हें खुद के साथ ठगी होने की शंका हुई वैसे ही उन्होंने साइबर सेल पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई ।उनकी शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने जांच की और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया ।

बता दें कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश विहार में रहने वाले विजय कुमार शर्मा ,छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। 2023 में फेसबुक के माध्यम से उनकी पहचान डाॅक्टर लौरा एलविस से हुई। उसने बताया कि वह इंग्लैंड की ईसीएचएम फार्मा कंपनी में काम करती है। उनकी कंपनी ओबेसिटी की एक दवाई तैयार करती है और इसमें एक हर्बल प्राडक्ट मिलाती है जो भारत सहित अन्य देशों में मिलता है।

युवती ने विजय से कहा कि अगर वह चाहे तो वह इसका आर्डर उसे दिला देगी जिसके बाद उसे काफी अच्छा मुनाफा होगा। युवती ने विजय से कहा कि वह उस हर्बल प्रोडक्ट के दस पैकेट खरीदकर उनके फोटो उसे भेजे जिसके बाद उसे फायदा होगा। बातों में आकर 80 हजार प्रति 100 ग्राम के हिसाब से उसने आठ लाख रुपए देकर कुल दस पैकेट खरीद लिए और फोटो युवती को भेज दिए।

इसके बाद उन्हें पचास पैकेट भेजने के लिए कहा जिसके लिए 32 लाख रुपए की एफडी तुड़वा कर विजय ने और चालीस पैकेट खरीद कर भेज दिए साथ ही उनका फोटो भी भेज दिया। इसके बाद भुगतान से पहले करेंसी चेंज के नाम पर 3 लाख 33 हजार 800 रुपए उनके एकाउंट में भेजने की मांग की गई , जिसके बाद उसके खाते में डालर ट्रांसफर होगें। ऐसे वह लोग उनसे लगातार पैसे की मांग करते रहे और कुल मिलाकर 49 लाख 28 हजार 175 रुपए की चपत लगा दी। परेशान होकर विजय ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Back to top button