नई दिल्ली

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई का भाई फेक पासपोर्ट से भागा विदेश, 4 गिरफ्तार …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने विदेश भागने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और भांजे सचिन की मदद करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने फर्जी पासपोर्ट बनवाने में अनमोल और सचिन की मदद की थी।बताया जा रहा है कि देश के बाहर बैठ कर अनमोल और सचिन ने सिद्धू की हत्या की साजिश गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर रची थी।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई और भांजे सचिन को विदेश भगा दिया है। फर्जी पासपोर्ट के सहारे इन्हें देश से बाहर भेजा गया। पासपोर्ट संगम विहार के पते पर बना था। अब पुलिस ने 4 मददगारों को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन फिलहाल दुबई में है और बिश्नोई का भाई यूरोप में है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले ही लॉरेंस ने अपने भाई और भांजे के विदेश भागने का इंतजाम कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में बिश्नोई ने खुद भाई और भांजे के विदेश भागने का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने मददगारों की तलाश शुरू की।

Back to top button