मध्य प्रदेश

चुनाव से पहले BJP को जोर का झटका धीरे से, हरदा और सीहोर के 2 नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

इंदौर। विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में बीजेपी के नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश में हरदा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन कांग्रेस में शामिल हुए तो सीहोर के बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कांग्रेस की सदस्यता ली। 17 नवंबर को एमपी में चुनाव होंगे है इससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 16 दिन बचे है, वहीं जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासत भी तेज होते जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हरदा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन आज कांग्रेस में शामिल हुए। उन्हें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सदस्यता दिलाई। बतादें कि, जैन लगातार तीन बार नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके है।

वहीं सीहोर के बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने आज भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने के बाद अरोरा ने कहा जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका सब कुछ जीता है। निर्दलीय के रूप में भी जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा बीजेपी में मेरे साथ छल हुआ। मेरे टिकट न मांगने के बावजूद भी बीते तीन बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने का आश्वासन मिला और मैं इंतजार कर रहा था कि सम्मानपूर्वक मुझे बुलाया जाएगा।

उन्होंने कहा बीजेपी में अब किसी की पूछ परख नहीं बची है। मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं पर मैनें अपने राजनीतिक जीवन के 35 साल में से 20 साल बीजेपी को दिए। उन्होंने कहा मुझसे जुड़े कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी ने निराश किया हैं। इसमें दो मत नहीं की बुधनी सीट में कांग्रेस के लिए चुनौती होगी। लेकिन सीहोर की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी।

Back to top button