राजस्थान

राजस्थान में तबादलों पर से प्रतिबंध हटा, भजनलाल सरकार 20 फरवरी तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करेगी

जयपुर
राजस्थान विधानसभा में लेखानुदान पारित होते ही प्रदेश की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटाने का बड़ा फैसला ले लिया। प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशानुसार, 10 से 20 फरवरी तक कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे।

अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगाई गई रोक हटा दी गई है। सरकार ने फैसला किया है कि 10 से 20 फरवरी के बीच अधिकारियों का तबादला होगा। हालांकि, मंत्रियों और विधायकों को डिजायर सिस्टम से बचने की सलाह पार्टी स्तर पर पहले ही दी जा चुकी है। बावजूद इसके तबादलों पर बैन हटने की सुगबुगाहट मात्र से ही मंत्री इनकी तैयारियों में जुट गए हैं। बैन हटने के बाद हर महकमे में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे। इनमें कई बड़ी ट्रासंफर लिस्ट भी शामिल होगी। तबादलों के इस दौर में पदोन्नत अफसरों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग भी मिल सकेगी।

हालांकि, नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। इनमें कई जिलों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले जा चुके हैं। लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन लगा हुआ है। इनमें टीचर्स और पुलिसकर्मियों समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

Back to top button