राजस्थान

अभी गर्मी दिखा रही है तेवर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में 18-19 को फिर बदलेगा मौसम …

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक दो दिन में राजस्थान के अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में 18 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बादल छाने, कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। वहीं, 19 अप्रैल को भी प्रदेश के इन हिस्सों में कहीं-कहीं थंडर स्ट्राम की गतिविधियां हो सकती हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका असर उत्तर भारत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल, जम्मू, लद्दाख में दिखाई पड़ सकता है।

बता दें कि राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को प्रदेश में का पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हनुमानगढ़, गंगानगर, टोंक, कोटा, पिलानी समेत कई शहरों में शुक्रवार को दिन का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, कोटा में कल न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर जिले में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Back to top button