कोरबा

सशस्त्र बल के दीक्षांत समारोह में आईजी दीपांशु काबरा ने जवानों से कहा- अनुशासन में रहकर निभाएं अपना दायित्व

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । भारत रक्षित सशस्त्र बल की 13 वीं वाहिनी का 9 वें सत्र का दीक्षांत समारोह आज बांगों बटालियन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर संभाग दीपांशु काबरा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में सभी प्रशिक्षु जवान प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज से कार्यस्थल के लिए रवाना होंगे।

दीक्षांत समारोह में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली, फिर उत्कृष्ट जवानों को सम्मानित कर उन्हें भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी प्रशिक्षु जवानों के परिजन उपस्थित थे। कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा व 13 वीं बटालियन के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में आज समस्त प्रशिक्षु जवान अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर सब अपने-अपने पोस्टिंग पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर पूरी निष्ठा से जवान अपना दायित्व निभाएं। कोरोना वायरस के कारण यह समारोह शॉर्ट में संपन्न कराने की कोशिश की गई है। जवानों के परिजनों को भी जल्द से जल्द कार्यक्रम के बाद घर जाने के लिए कहा गया है।

Back to top button