कोरबा

उतरदा के छात्रों के प्रदर्शन को डॉ. महंत सहित अतिथियों ने सराहा

कोरबा/उतरदा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन एवं उत्तम सिंह मरावी द्वारा के मार्गदर्शन में विद्यालय के 84 छात्र-छात्राओं ने इंदिरा स्टेडियम कोरबा में जिला स्तरीय लोक नृत्य गणतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किया जिसमें  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के  छात्राएं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य कर्मा, ददरिया, सुआ का मनमोहक प्रस्तुत प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें उनको तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चरण दास महंत द्वारा टीम को 21000 की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई।  कोरबा जिला के अंतिम छोर के ग्रामीण विद्यार्थियों के इस प्रदर्शनी पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया गया। संस्था के प्राचार्य श्रीमती रमा उमा निधि द्वारा विद्यार्थियों की शुभकामनाएं दी गई तथा उन्होंने भविष्य में इन बच्चों को और भी  अच्छे से तैयार कर इनकी विभिन्न प्रतिभाओं को उभार कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित  करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद , अन्य वैज्ञानिक तथा सामाजिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की  सहभागिता से विद्यार्थियों के अंदर आपसी सहयोग ,नैतिक विकास ,चारित्रिक विकास , बौद्धिक तथा शारीरिक विकास होती है| विद्यार्थियों के सहयोग के लिए संस्था के व्याख्याता श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती ममता मांडले ,श्रीमती नीति शुक्ला, जी पी लहरें ,श्री पी पी अंचल, ए के जांगड़े , पटवर्धन  खांडे , राजेंद्र केवट, संदीप सूर्यवंशी, सुश्री वंदना लहरे, श्रीमती शीलू का सराहनीय योगदान रहा|

Back to top button