Uncategorized

शोएब अख्तर ने कहा- टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान भी खड़ी कर सकता हैं आफत…

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पिछले दो मुकाबलों को देखते हुए कहा है कि- यदि वैसा ही रहा तो अफगानिस्तान भी उनकी शामत खड़ी सकता है। मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाला है।

उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम पर खेलना छोड़कर मैदान पर क्रिकेट खेलना शुरू करें। टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 की अंक तालिका में अभी पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नामीबिया हैं। शोएब अख्तर ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं। उन्होंने वीडियो की शुरुआत ही तंज कसते हुए की।

शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैच तो आपने देख ही लिया। हिंदुस्तान की शामत आनी थी और वह आ चुकी है। उन्होंने बहुत गंदा खेल खेला। लग ही नहीं रहा था कि वह मैच खेलने आए भी हैं या नहीं। लगता है सिर्फ न्यूजीलैंड मैच खेलने आई थी।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय प्लेयर्स जितनी बातें कर रहे थे, जितनी बातें बनाईं थीं, मीडिया ने हिंदुस्तान टीम पर जितना प्रेशर बनाया हुआ था। मुझे पूरा यकीन था कि ये फंसेंगे। वही बात हुई। हिंदुस्तान की खराब स्तर की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।’

उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी की गेंदबाजी बहुत साधारण रही। मुझे तो कहीं से भी यह नहीं लगा कि हिंदुस्तान मैच में कभी था भी। हिंदुस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। लेकिन हिंदुस्तान की जो शामत आ सकती है, वह एक टीम से आ सकती है। वह है अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच। हिंदुस्तान ने अगर अपनी इज्जत बचानी है तो अफगानिस्तान वाला मैच उन्हें हर हाल में जीतना होगा।’

अख्तर ने कहा, ‘हिंदुस्तान को अबुधाबी में एक बार फिर यह साबित करना होगा कि यह सही है कि वे एक मैच हार गए, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं। मुझे जो इस वक्त समझ आ रही है, अगर अफगानिस्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनता है तो हिंदुस्तान के लिए बहुत सख्त प्रॉब्लम हो जाएगी। अबुधाबी में तो वैसे ही मैच फंसता है। अगर वहां आपने 150-175 का भी स्कोर कर लिया तब भी अफगानी छोड़ेंगे नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे तो इंडिया की और खराब हालत होते दिख रही है। अब उन्हें अपनी बॉलिंग यूनिट को रि-बिल्ड करनी चाहिए। यह बहुत अहम है। साथ ही भारतीय इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और ग्राउंड्स पर खेलना शुरू कर दें।’ अख्तर ने कहा, ‘यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कृपया इसे पैशन के रूप में लें, क्रिकेट फैशन नहीं है। जब आप पैशन के साथ खेलोगे, तवज्जो के साथ खेलोगे। आप अपना फोकस रखोगे। तभी आप वर्ल्ड बीटर्स बन सकते हैं। अन्यथा इस एटीट्यूड के साथ ‘बात करोड़ों की और दुकान पकोड़ों की’ वाला हाल होगा।’

Back to top button