बिलासपुर

प्रोत्साहन राशि के लिए अनु. अधिकारी के समक्ष गुहार लगायी ग्रामीणों ने

सरपंच, सचिव व अन्य पर गड़बड़ी का आरोप

पामगढ़ (राजकुमार श्रीवास)। जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद में स्वच्छ भारत मिशन अभियान (एसबीएम) के तहत शौचालय निर्माण 610 कराया जाना था जिसे सरपंच के द्वारा एसबीएम में न कराकर मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण करवाया गया जिसमें ग्राम पंचायत निर्मित एवं स्व. निर्मित शौचालय 610 में से 592 हितग्राहियों के प्रोत्साहन राशि सरपंच सचिव इंजीनियर ठेकेदार की मिलीभगत से ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद की शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि मटेरियल (समान) का बिल वाऊचर लगाकर ठेकेदार एवं सरपंच द्वारा आहरण कर चुका है। प्रोत्साहन राशि के लिए हितग्राही सरपंच सचिव के पास जाते हैं तो खाता में भेजा जाएगा कहकर गुमराह करते हैं बकायदा हितग्राहियों से आधार कार्ड, एवं बैंक खाता नम्बर लेने के बाद भी आज तक किसी भी हितग्राहियो के खाता में शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिला।

पंचायत का कहना है कि 610 में से 440 पंचायत निर्मित एवं 170 हितग्राहियों द्वारा स्वयं निर्मित हैं जिसे 15 दिनो के अंदर सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत निर्मित एवं स्व.निर्मित हितग्राहियो की सूची सार्वजनिक स्थल में चस्पा किया जावेगा। जिला से जो टीम आयी थी उनके सामने यह बयान दिया गया था जिसे आज तक पंचायत निर्मित एवं स्वनिर्मित की अलग -अलग सूची चस्पा नहीं कराया गया।       

इसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद जनता अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के पास गये जिसमें राजकुमार श्रीवास, पंकज कौशिक, विकास कौशिक, हेमंत चौबे, नूतन कश्यप, अनिल पटेल, राजेश्वर कश्यप, प्रेम कुमार साहू, जय कुमार श्रीवास, रामप्रकाश कश्यप, विजय, गोलू कश्यप, वेदप्रसाद कश्यप, रवीन्द्र निराला, देवनारायण कौशिक, सुनिल पटेल, जीतेंद्र कौशिक, श्रीनारायाण कश्यप, अशोक कुमार साहू, कुलदीप कश्यप, शोमप्रकाश कौशिक, मेलाराम कश्यप, धनाऊ कश्यप, संजय, दिनेश, सुनिल के अलावा बड़ी संख्या में शिकायत किया। अगर हितग्राहियो को प्रोत्साहन राशि नहीं मिला तो जनता आंदोलन बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button