छत्तीसगढ़बिलासपुर

हीराकुंड से दो तस्करों को पकड़ने पुलिस ने पाई सफलता, 90 हजार का गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार …

बिलासपुर । जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने विशाखापट्नम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में दबिश देकर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम के सदस्यों को दोनों पर संदेह हुआ। पूछताछ में एक ने अपना नाम शादाब (34) निवासी त्रिलोकपुरी मयूर बिहार पूर्वी दिल्ली बताया। वहीं दूसरे का नाम प्रशांत कुमार पाल (28) निवासी रामपुर थाना कुदरा, जिला कैमूर बिहार बताया।

पकड़े गए आरोपी में से एक बिहार और दूसरा दिल्ली का है। दोनों के कब्जे से नौ किलो गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजा की कीमत 90 हजार रुपए है। शुक्रवार को शाम 7.30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंची हीराकुंड एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच की जांच करते हुए जीआरपी टीम बी-3 कोच में पहुंचे। तो उन्हें बर्थ क्रमांक 63 व 70 में दो युवक नजर आए। पुलिस को देखकर दोनों युवक चेहरा इधर- उधर करने लगे।

उनसे पूछा गया कि वे कहां गए थे और अभी किस शहर में जा रहे हैं। तो वे हड़बड़ाने लगे। इस पर टीम ने उनसे बैग दिखाने के लिए कहा। चूंकि टीम ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर रखा था, इसलिए भागने की जरा भी गुंजाइश नहीं थी। ऐसे में दोनों ने बैग खोलकर दिखाया। दोनों कब्जे से साढ़े चार किलो – साढ़े चार किलो का गांजा बरामद हुआ।

Back to top button