मध्य प्रदेश

प्रेमिका बोली- प्रेग्नेंट हूं, यह सुनकर प्रेमी ने गमछे का फंदा बनाया और प्रेमिका को सेल्फी भेजकर लगा ली फांसी

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में एक प्रेमी ने फांसी का फंदा बनाकर सेल्फी ली और प्रेमिका को भेजने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा यह कदम प्रेमिका द्वारा खुद के प्रेग्नेंट होने की बात कहने के बाद उठाना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम उपरांत लाश परिजनों को सौंपकर पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक शहर के समान थाना अंतर्गत संजय नगर स्थित पंप हाउस के पास एक किराए के मकान में रहने वाले युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात को युवक वाट्सएप कालिंग पर उससे बात कर रहा था, तभी युवती ने उसके प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया। इस बात सुनकर वह डर गया। इसके बाद वह परिजनों से बात करने के बाद अपने कमरे में गया और गमछा लपेटकर फांसी की सेल्फी प्रेमिका को भेजकर फांसी लगा ली। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर एसजीएमएच लेकर पहुंची। जहां पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

मृतक युवक का नाम विनय कुमार द्विवेदी पुत्र अरुण कुमार द्विवेदी 29 वर्ष निवासी पुरैना थाना अतरैला का रहने वाला है। उसने 27 एवं 28 की मध्य रात्रि खुदकुशी कर ली है। सोमवार की सुबह सूचना के बाद समान थाने के संजय नगर स्थित पंप हाउस के नजदीक बने किराए के मकान में पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर देखा कि युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उसका मोबाइल बिस्तर पर पढ़ा था। उसने मरने से पहले किसी को सेल्फी भेजी थी। जांच करने पर पता चला कि युवक ने मरने से पहले सुसाइड करने की फोटो अपनी प्रेमिका को भेजी है, जिससे वह अक्सर फोन पर कालिंग करता था। जांच में सामने आया है कि वारदात वाली रात युवती ने खुद को प्रेग्नेंट होने की बात युवक से कही थी। इस बात से युवक परेशान हो गया। उसने नशा करने के बाद सुसाइड करने का प्लान बनाया। युवती को नहीं समझ में आया कि उसकी एक बात से युवक मर जाएगा। पुलिस ने जब्त फोन में कई संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं।

फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दावा है कि अगर प्रेमिका की भूमिका संदिग्ध मिलेगी तो जरूर आरोपी बनाया जाएगा। इधर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से प्रेमिका का नाम व पता खोज रही है। जिससे बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा सके। वहीं दूसरी तरफ समान पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों के मुताबिक विनय द्विवेदी सिरमौर के नजदीक बिजली विभाग के उमरी सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य करता था। कार्य समाप्त करके वह रविवार की रात किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर गांव नहीं गया था। वह अपने किराए के मकान में ही ठहर गया। सुबह उसकी मौत की बात सामने आई।

Back to top button