छत्तीसगढ़

घमासान के बाद पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष की कमान

राजनांदगांव। पूर्व सांसद और राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन चुनाव को लेकर चल रहे घमासान के बाद अन्ततः मधुसूदन यादव को कमान सौंप दी गई। जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने बाजे – गाजे के साथ अपने नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। चुनाव अधिकारी सुनील सोनी द्वारा भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष चुनने बूथ अध्यक्षों की बैठक की गई। बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी के बाद मधुसूदन यादव को जिला अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगी।

 जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनांदगांव में भाजपा दो फाड़ की स्थिति में थी। शनिवार को अध्यक्ष चुनने चुनाव अधिकारी रायपुर सांसद सुनील सोनी ने जिले की कोर कमेटी, मंडल अध्यक्षों, पूर्व मंडल अध्यक्षों और जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद मधु को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। राजनांदगांव में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के दौरान भाजपा के भीतर घमासान की स्थिति रही और जिला अध्यक्ष के चुनाव का वक्त आते-आते यह घमासान राजधानी तक पहुंच गया। मंडल अध्यक्षों के पदों पर संगठन खेमे के लोगों के काबिज होने के बाद जिला अध्यक्ष के पद में भी ऐसा होने की संभावना के चलते जिले के कुछ नेताओं ने सांसद संतोष पांडेय के साथ रायपुर जाकर नए नाम की वकालत की थी। लेकिन आज मंडल अध्यक्षो की रायशुमारी के बाद मधुसूदन यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ जनों का आभारी हूं। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में मुझे जिला भाजपा की बागडोर सौंपी है। पांच साल तक हमें संघर्ष करना है और पार्टी को मजबूत कर फिर से सत्ता में लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button