अंबुजा सीमेंट संयंत्र में सायलो कन्वेयर बेल्ट टूटा, बाल बाल बचे मजदूर, टला बड़ा हादसा…

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में सायलो कन्वेयर बेल्ट टूट जाने से बड़ा हादसा हुआ है. जहां सायलो क्लिंकर कन्वेयर बेल्ट टुटकर गिर गया है. फिलहाल कितने मजदुर हताहत हुए हैं इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं जब घटना के बाद मीडिया फुटेज बनाने की कोशिश कर रहे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने हुज्जतबाजी किया.
घटना को लेकर सिक्योरिटी के सहायक मैनेजर प्रेम वर्मा सामने आये और कहा कि हादसा हुआ है. घटना के समय मजदूर लंच में गए हुए थे इसलिए एक बड़ा हादसा टला गया है. सायलो कन्वेयर बेल्ट लगभग 10 वर्ष पुराना था और इसपर क्लिकर का लाना लेजाना होता था. बीच-बीच में सुधार हुआ भी है पर आज यह हादसा हो गया है.
घटना कही न कहीं सीमेंट संयंत्र के रखरखाव पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है कि जिस तरह घटना हुई है यह तत्काल की नहीं है वरन काफी पुराना था. जिसपर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से हादसा हो गया. इसके पूर्व भी कंपनी में हादसे हो चुके हैं पर प्रशासन की कुंभकरण निद्राऔर मिलीभगत से लगातार हादसे पर हादसे हो रहा है. अब देखना यह है कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.