छत्तीसगढ़बिलासपुर

धरमलाल कौशिक ने कहा- धान की अमानक बीज न बेचे छत्तीसगढ़ सरकार

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेशभर में किसानों को बांटी गई अमानक स्वर्णा धान प्रजाति को लेकर सवाल किया है कि आखिरकार इस तरह के घटिया किस्म के धान किसानों को क्यों बांटा गया है, जिसका खेतों में अंकुरण तक भी नहीं हुआ है। श्री कौशिक ने कहा कि इस अमानक धान के बीज वितरण से पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों में असंतोष है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल दावा करती है कि वह किसानों की हितैषी है, लेकिन इस तरह से बीज विकास निगम लगातार अमानक बीज का वितरण रहा है और प्रदेश सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जांजगीर-चांपा सहित कई हिस्सों में करीब 25 सौ क्विंटल स्वर्णा धान के बीज वितरण के मामले का हवाला देते हुए कहा कि किसानों को वितरित किए गए इन बीजों का अंकुरण नहीं होने से किसान इन दिनों दुविधाग्रस्त और बेहद चिंतित भी हैं।

इस मसले पर प्रदेश सरकार को एक जांच कमेटी बनाकर जांच करनी चाहिए और इस पूरे में मामले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। श्री कौशिक ने इसी के साथ यह मांग भी की कि प्रभावित किसानों को तत्काल इसका मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। लगातार बीज विकास निगम के कामकाज को लेकर किसानों में असंतोष है। किसानों में गुणवत्ताहीन बीज वितरण को लेकर आक्रोश है। इस धान की प्रजाति की आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

Back to top button